
पीड़ितों पर दबंगो का कहर
राजगढ़ (कुरावर)।
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के कुरावर थाना क्षेत्र के छाबर गांव से एक बेहद शर्मनाक और अमानवीय घटना सामने आई है। गांव के ही दबंगों ने एक दलित युवक को न केवल बेरहमी से पीटा, बल्कि जूते की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया। पीड़ित युवक ने बताया कि उसने गांव के कुछ लोगों से करीब 6 लाख रुपये उधार लिए थे, जिसकी वह ब्याज के रूप में अदायगी करता आ रहा था, लेकिन मूलधन नहीं चुका पाने के कारण दबंगों ने न केवल उसकी 10 बीघा पुश्तैनी जमीन पर कब्जा कर लिया, बल्कि अब जातीय और सामाजिक अपमान की सारी हदें पार कर दीं। चौंकाने वाली बात यह है कि पीड़ित ने पुलिस चौकी में पहले ही शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन कार्रवाई 24 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं हुई। पीड़ित का परिवार भय और असुरक्षा के माहौल में जी रहा है। यह सिर्फ कर्ज का मामला नहीं, यह सामाजिक उत्पीड़न और जातिगत अहंकार का घिनौना चेहरा है। सवाल उठता है — क्या वाकई गरीब, दलित और मजलूम की कोई सुनवाई है? या दबंगों की सत्ता के सामने प्रशासन भी झुक गया है? पीड़ितों ने कार्रवाई की मांग की है।
