जान जोखिम में डालकर कर रहे पुल पुलिया पार


राजगढ़। बीते 48 घंटे से लगातार हो रही बारिश ने बीते कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है जुलाई माह में यह सबसे ज्यादा बारिश रिकार्ड दर्ज की जा रही है। लगातार हो रही बारिश के कारण जहां नदी नाले तूफान पर हैं वहीं कई निचली बस्तियों में पानी भर जाने के कारण लोग परेशान हो रहे हैं।

इतना ही नहीं बारिश के चलते दो जगह लोगों के बहाने की भी सूचना है बता दें की मोहनपुर गांव जो की पचोर के पास है यहां भैंस चराने गए एक व्यक्ति के बह जाने के बाद अभी तक उसका कोई पता नहीं लगा है जबकि दूसरा मामला जीरापुर के लक्ष्मणपुर का है जहां सुबह बकरी चराने गया युवक नाली में बह गया उसकी तलाश भी रेस्क्यू टीम लगातार कर रही है अभी तक दोनों का कहीं कोई पता नहीं लगा है।
लापरवाही की तस्वीरें –

नरसिंहगढ़ के पास स्थित मोया और पगड़ी के बीच शुक्र नदी के पुल के ऊपर से पानी बह रहा था इस बीच एक एंबुलेंस चालक मरीज के साथ एंबुलेंस को बेहतर पुल से पर करते हुए ले गया हालांकि किसी तरह की कोई अनहोनी नहीं हुई।
युवक को बचाया वाइक वही-

बगा रोड पर एक नाले को पार करते हुए एक युवक पानी में बहते हुए बच गया पुल पर पानी होने के कारण वह लोगों के मना करने के बावजूद मोटरसाइकिल लेकर आ रहा था तभी पानी का बहाव तेज हुआ और मोटरसाइकिल इस भाव में बह गई हालांकि लोगों ने युवक को वहां से बचा लिया।
मोहनपुरा डैम से छोड़ा पानी-

24 घंटे पहले मोहनपुरा डैम से चार गेट खोलते हुए भारी मात्रा में पानी छोड़ा गया है जिसके कारण कई गांवों और निचली बस्तियों में पानी भर गया है अभी भी बारिश का कहर लगातार जारी है।
अधिकारियों ने लिया जायजा-

बारिश से होने वाले नुकसान और एसडीएम एसडीओपी अन्य राजस्व अधिकारी व पुलिस सहित होमगार्ड की पूरी टीम को अलर्ट किया गया है यहां बता दें कि कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा और एसपी अमित तोलानी एक साथ पूरे जिले का निरीक्षण करने के लिए निकले और उन्होंने सभी जगह अधिकारियों की अनौपचारिक बैठक लेते हुए उन्हें आवश्यक निर्देश दिए।
फसलों पर असर-
लगातार हो रही बारिश के कारण कई खेतों में पानी भर चुका है और पानी भरने के कारण खेतों में लगी हुई फसले गलने लगी हैं कुछ किसानों का कहना है कि यदि इसी तरह लगातार पानी गिरता रहा तो फसल पूरी तरह से खराब हो जाएगी।
बीते सालों से 200 mm अधिक बारिश –

स्कूलों की छुट्टी –

