खिलचीपुर के पास हुआ दर्दनाक हादसा, वाइक सहित घसीटता गया युवक को , ट्रक चालक फरार

राजगढ़ जिले के खिलचीपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम एक दिल को झकझोर देने वाली सड़क दुर्घटना हुई। सरस्वती शिशु मंदिर के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतक की पहचान 35 वर्षीय बालू सिंह सौंधिया के रूप में हुई है, जबकि उनका साथी 22 वर्षीय रामलाल सौंधिया गंभीर रूप से घायल है। दोनों युवक राजपुरा (खोखेड़ा) गांव के रहने वाले थे और रोज़ की तरह अपने काम से लौट रहे थे। लेकिन उन्हें क्या पता था कि घर पहुंचने से पहले ही एक बेकाबू ट्रक उनकी ज़िंदगी बदल देगा।
हादसा इतना भयावह था कि ट्रक ने टक्कर मारने के बाद बालू सिंह को लगभग 300 मीटर तक सड़क पर घसीटा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उनका शरीर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया, एक हाथ और एक पैर शरीर से अलग हो गया। रामलाल दूर जाकर गिरा, जिससे उसकी जान बच गई लेकिन उसका एक पैर टूट गया है। उसे तुरंत प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस और एम्बुलेंस को तुरंत सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और केस दर्ज कर लिया है। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया और बताया जा रहा है कि वह राजस्थान की दिशा में भागा है। उसकी पहचान और तलाश जारी है।

सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था
इस घटना ने फिर एक बार सड़कों पर चल रही तेज़ रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर भारी वाहन तेज रफ्तार में चलते हैं और न तो कोई स्पीड ब्रेकर है, न ही पर्याप्त पुलिस निगरानी।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं — जैसे स्पीड कंट्रोल उपाय, CCTV निगरानी और ट्रैफिक पुलिस की नियमित गश्त।