पीड़ितों ने चार दिन पहले अजाक थाने में की थी शिकायत, कार्रवाई नहीं होने पर बिगड़े हालात

घायल

राजगढ़। रविवार रात राजगढ़ जिले के दाताग्राम में उधारी के पैसे को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। लाठी, डंडे और पत्थरों से हुई मारपीट में करीब 10 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह विवाद दंड निवासी मिथुन सिंह और नवीन जाट के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ। बताया गया है कि चार दिन पहले मिथुन सिंह ने पैसे की मांग करते हुए नवीन को जबरन मोटरसाइकिल पर बैठाकर खेत में ले जाकर बांध दिया था। इस घटना की शिकायत नवीन के परिजनों ने अजाक थाने में की थी, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया और परिजनों से कहा कि “कुछ नहीं होगा, छोड़ देंगे”।

हालांकि दबाव पड़ने पर नवीन को छोड़ा गया, लेकिन मामले का तनाव समाप्त नहीं हुआ। रविवार रात करीब 10 बजे दोनों पक्षों के बीच दोबारा विवाद हुआ, जिसमें बात मारपीट तक पहुंच गई।

आरोप है कि मिथुन, उसके चाचा और पिता ने नवीन को फिर से उठाकर बांधने की कोशिश की। जब नवीन के परिजन उसे छुड़ाने पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई। इस झड़प में तीन महिलाएं, दो नाबालिग बच्चे और पांच पुरुष घायल हुए हैं। कई घायलों को सिर, हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं।
घटना में मिथुन की बहन भी घायल हुई है, जिसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रात करीब 1 बजे तक घायलों को अस्पताल लाने का सिलसिला जारी रहा।
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है कि यदि थाने में समय रहते कार्रवाई होती तो यह स्थिति नहीं बनती। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
(खबर अपडेट जारी है…)